अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप मराठी शाला के बच्चों को वॉटर बॉटल का वितरण

लॉयन्स क्लब ईलिट का उपक्रम

धामणगांव रेलवे/दि.3– लॉयन्स क्लब ईलिट धामणगाव रेल्वे की ओर से मंगलवार 2 जनवरी को जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला हिंगणगांव के छात्रों को वॉटर बॉटल का वितरण किया गया. इस अवसर पर करीब 95 बच्चों को पानी की बोतल बांटी गई. स्व.पुष्पावती एम कोपुलवार की स्मृति में करिअर गाइडन्स फॉर युथ के डिस्ट्रीक्ट चेअरमेन योगेंद्र कोपुलवार की ओर से वॉटर बॉटल उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ.पवन शर्मा, योगेंद्र कोपुलवार व अध्यक्ष रवींद्र ठाकरे, ट्रेझरर संदेश कुचेरिय, विलास बुटले, विनय शिरभाते, नरेंद्र गुल्हाने, गोपाल लोंदे तथा शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मोहन अराले, मुख्याध्यापक मोहन देशमुख सहित शिक्षण गण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विजय ब्राह्मण ने किया.

Back to top button