अमरावती/ दि.24 – जेसीआई क्लासिक युथ विंग यह शहर के युवाओं का संगठन है. संगठन के व्दारा हमेशा से ही सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता आ रहा है. हाल ही में पंछियों की तृष्णा तृप्ति के लिए जेसीआई क्लासिक युथ विंग व्दारा जलपात्र का वितरण किया गया. शहर में बढते तापमान को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी पंछियों को पानी के लिए दर-दर न भटकना न पडे इस उद्देश्य को लेकर युथ विंग के सदस्यों व्दारा जलपात्रों का वितरण किया गया.
उपक्रम की शुरुआत निगमायुक्त प्रविण आष्टीकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे एवं जेसीआई अमरावती क्लासिक के पूर्व अध्यक्ष अनिल मुनोत के हाथों की गई. उसके पश्चात तखतमल मार्केट स्थित हरिकृपा साडी, सिंधी मशनरी आदि दूकानों में जलपात्रों का वितरण किया गया. इस उपक्रम में पूर्व अध्यक्ष निखिल राठी, पूर्व अध्यक्ष स्वागत मुनोत, अध्यक्ष गिरीराज छांगाणी, सचिव शुभम वानखडे, उपाध्यक्ष भाविन गगलानी, अक्षय राठी, यश अग्रवाल, शुभम माहुलीकर, शुभम खत्री ने सहयोग दिया.