अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों को वर्कबुक का वितरण

मोर्शी/दि.3-शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में कौशल विकास प्रोग्राम अंतर्गत विद्यार्थियों को वर्कबुक वितरण किया गया. छात्रों में उद्यमशील मानसिकता और कौशल विकास करने के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा उद्यम लर्निंग फाउंडेशन इस एनजीओ के माध्यम से सक्षम प्रोग्राम शुरु किया गया है. इस प्रोग्राम अंतर्गत प्रत्येकी पांच-पांच विद्यार्थियों के गुट बनाए गए और प्रत्येक गुट को वर्कबुक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, सहायक शिक्षक राजेश मुंगसे तथा सक्षम प्रोग्राम प्रभारी एस. डब्ल्यू राजस प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख व प्रभारी राजस ने सक्षम प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

 

Back to top button