अमरावती

जिप के आदर्श शिक्षक पुरस्कारों का वितरण 30 को

जिले के 26 प्राथमिक व 2 माध्यमिक शिक्षकों का समावेश

अमरावती/ दि.28– जिला परिषद के शिक्षा विभाग व्दारा दिये जाने वाले आदर्श शिक्षक पुरस्कारों का वितरण बुधवार 30 मार्च को जिप के डॉ.पंजाबराव देशमुख सभागृह में दोपहर 12 बजे किया जाएगा. कार्यक्रम में जिले के 28 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कर उनका सपत्नीक सम्मान किया जाएगा. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा की अध्यक्षता में आयोजित उस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले, समेत कई अधिकारी व मान्यवर प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.
इस वर्ष दो वर्ष के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. जिसके तहत वर्ष 2019-20 के लिये बबलु कराडे (अचलपुर), शहाजहा परवीन मो.याकुब (अमरावती), वैशाली सरोदे (अंजनगांव सुर्जी), लखन जाधव (भातकुली), मंगेश वाघमारे (चांदूर बाजार), मनोज वानखडे (चांदूर रेलवे), वैजनाथ ईप्पर (चिखलदरा), उमेश आडे (धामणगांव), किशोर बुरघाटे (दर्यापुर), योगिता भुमर (धारणी), प्रियंका काले (मोर्शी), सचिन विटालकर (नांदगांव खंडेश्वर), नंदकिशोर पाटील (वरुड) इन्हें प्राथमिक शिक्षक गुट से तो माध्यमिक विभाग से किशोर इंगले (अमरावती) को पुरस्कार बहाल होगा. इसी प्रकार वर्ष 2020-21 के लिए प्राथमिक विभाग से मिलिंद भगत (अंजनगांव सुर्जी), अलका भोपाडे (अचलपुर), शरफराज खान (अमरावती), कविता वासनकर (चांदूर बाजार), पंकज वर्‍हेकर (चिखलदरा), निलेश कांडलकर (तिवसा), ज्ञानेश्वर सांगले (दर्यापुर), देविदास राठोड (धामणगांव), योगिता जिरापुरे (धारणी), अंकुश गांवडे (नांदगांव खंडेश्वर), मोहन निंघोट (मोर्शी), धनराज टिकस (वरुड) तथा माध्यमिक विभाग से रेखा राउत (अमरावती) को आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button