अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों कृषि लाभार्थियों को धनादेश वितरित

अमरावती/दि.19– किसी भी हादसे अथवा घटना में किसी किसान की मौत होने पर उसके परिजनों को गोपीनाथ मुंडे अपघात विमा योजना तथा राष्ट्रीय वित्त सहायता योजना के जरिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और सरकार हमेशा ऐसे परिवारों के साथ मौजूद है. इस आशय का प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
आज स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में गोपीनाथ मुंडे किसान अपघात विमा योजना के 31 लाभार्थियों को जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथोंं धनादेश वितरित किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस समय धामणगांवे रेल्वे, चांदूर बाजार, अचलपुर, दर्यापुर, मोर्शी, भातकुली एवं वरूड तहसील से वास्ता रखनेवाले 31 लाभार्थियों को पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों दो-दो लाख रूपये के धनादेश दिये गये. जिनमें दीपाली तायवाडे, प्रतिभा कडू, दुर्गा पोहेकर, भाग्यश्री गणोरकर, सुरेश गोल्हर, वनिता मेश्राम, सुमन मेश्राम, शंकर मेश्राम, शिला म्हस्के, मधुकर वाघ, बेबी कुयटे, पार्थ खंडारे, महादेव पेढेकर, अनिता बोबडे, वनिता टांक, अनिता खाकदेव, जगदीश कडू, हरिभाउ अदलक, अशोक निचत, विमल सोलंके, धनराज कांबले, वंदना गुल्हाने, मीना राउत, सचिन कलसकर, राजेंद्र इखार, प्रेमिला गबने, रंजना कवलकर, रणजीत गावंडे, सुमन शेंद्रे, माधुरी फरकुंडे व संगीता कातोडे आदि लाभार्थियों का समावेश रहा.
इसके साथ ही इस समय राष्ट्रीय वित्त सहाय योजना के 20 लाभार्थियों को भी पालकमंत्री ठाकुर के हाथों सहायता राशि का धनादेश वितरित किया गया. घर का करता पुरूष अकस्मात चले जाने के बाद उनकी पत्नियों को इस योजना में सहायता दी जाती है. इस योजना अंतर्गत अमरावती की 11 महिला लाभार्थियों को 2 लाख 20 हजार तथा भातकुली तहसील की 9 लाभार्थी महिलाओं को 1 लाख 80 हजार रूपये प्रति लाभार्थी धनादेश प्रदान किया गया. इस समय अमरावती के उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत, भातकुली के उपविभागीय अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी विजय चवाले, नायब तहसीलदार दिनेश बढिये, श्रीमती ठाकरे, केशव पलसकर, मंडल अधिकारी विशाल धोटे आदि सहित अनेकों लाभार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button