अमरावती

जिले को मिले 10 डीप फ्रीजर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – वहीं कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन को सुरक्षित ढंग से संग्रहित यानी स्टॉक करने हेतु राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा अमरावती संभाग के लिए 67 छोटे डीप फ्रीजर उपलब्ध कराये गये है. जिसमें से 10 डीप फ्रीजर अमरावती के जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय को दिये गये है. डीप फ्रीजर और वैक्सीन की खेप लेकर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक रामकिसन घुगे अमरावती पहुंचे है. जिनके साथ डीप फ्रीजर की इस्टॉलिंग करने हेतू बायो मेडिकल इंजिनियर नितीन साबले भी अमरावती आये है.
इसके अलावा अकोला मनपा को 2, अकोला जिला स्वास्थ्य विभाग को 8, बुलडाणा स्वास्थ्य विभाग को 12, यवतमाल जिला स्वास्थ्य विभाग को 25 तथा वाशिम जिला स्वास्थ्य विभाग को 10 डीप फ्रीजर उपलब्ध कराये गये है.

Back to top button