अमरावती

जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह 3 जनवरी को लिया जाए

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/दि.23 – हर साल अमरावती जिला परिषद की ओर से जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते है. किंतु इस साल 2019-20 का जिला आदर्श शिक्षा पुरस्कार नहीं दिया गया. जिसमें अब 3 जनवरी 2021 को क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्वारा जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई है.
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्वारा इस आशय का निवेदन जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा 3 जनवरी क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती महिला शिक्षण दिन के रुप में मनाने की घोषणा की गई थी. ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले ने समाज को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था. पहली महिलाओं की शाला महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा शुरु की गई थी. सावित्रीबाई फुले ने पहले स्वयं शिक्षित होकर महिलाओं को शिक्षित बनाने का काम किया. उनकी जयंती 3 जनवरी को है. इस अवसर पर जिला आदर्श पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्वारा निवेदन में की गई है.
इस समय महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोपालदास राउत, जिला सरचिटनीस संभाजी रेवाले, प्रदेश प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर, जिला कार्य अध्यक्ष मनीष काले, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, सरचिटनीस योगिता जिरापुरे, कार्यध्यक्ष सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्ष भावना ठाकरे तथा समस्त जिला व तहसील पदाधिकारी महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के सदस्य व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button