अमरावती

15 शिक्षकों को जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार

26 जनवरी को होगा पुरस्कार वितरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – जिला परिषद की शालाओं में अध्यापन करनेवाले 15 शिक्षकों को वर्ष 2019-20 के लिए जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने विगत 11 जनवरी को इस हेतु बनायी गयी सूची पर अपनी अंतिम मुहर लगायी.
बता दें कि, जिला परिषद की ओर से प्रतिवर्ष जिला शिक्षक पुरस्कार योजना अंतर्गत जिला शिक्षक गौरव पुरस्कार हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों का चयन किया जाता है. जिसके अनुसार जिला चयन समिती ने प्राथमिक के 14 तथा माध्यमिक के 1 शिक्षक का प्रस्ताव पुरस्कार हेतु तैयार किया था. जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे द्वारा विगत 24 दिसंबर को मंजुरी हेतु संभागीय आयुक्त के पास भेजा गया था और अब 11 जनवरी को संभागीय आयुक्त ने इस सूची को मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक परिषद द्वारा जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग की गई है कि, जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार का वितरण आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाये.

  • इन शिक्षकों को मिला है पुरस्कार

प्राथमिक शिक्षक गुट से बबलू कराडे (अचलपुर), शहाजहां परवीन मो. याकुब (अमरावती), वैशाली सरोदे (अंजनगांव सुर्जी), लखन जाधव (भातकुली), मंगेश वाघमारे (चांदूर बाजार), मनोज वानखडे (चांदूर रेल्वे), बैजनाथ इप्पर (चिखलदरा), उमेश आडे (धामणगांव रेल्वे), किशोर बुरघाटे (दर्यापुर), योगिता भुमर (धारणी), प्रियंका काले (मोर्शी), अहमद खान पटेल (नांदगांव खंडेश्वर), सचिन विटालकर (तिवसा), नंदकिशोर पाटील (वरूड) तथा माध्यमिक शिक्षक गुट से किशोर इंगले (अमरावती) इन शिक्षकों को जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button