अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनावी खर्च की दरों को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी थे उपस्थित

अमरावती/दि.20– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता जारी होने के बाद चुनाव लडने के इच्छूक प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न मदों पर किये जाने वाले खर्च की दरों पर विचार-विमर्श करने हेतु आज जिला प्रशासन ने जिला नियोजन भवन में एक बैठक बुलाई थी. जिसमें निर्वाचन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

इस बैठक में चुनावी खर्च का अचुक लेखांकन होने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जिले में प्रचार से संबंधित वस्तुओं, साहित्य व सेवाओं की दरें तय करने हेतु विविध सरकारी कार्यालयों एवं खुले बाजार से दरपत्रक मंगाये थे. जिसे सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष अवलोकन हेतु रखा गया. जिस पर किसी के भी द्वारा आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई. जिसके चलते इन दरों को मान्यता प्रदान की गई.

इस बैठक में जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे, खर्च संनियंत्रक नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, सहायक नोडल अधिकारी विजय देशमुख व दिनेश मेटकर सहित कांग्रेस, भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस एवं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी जैसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button