अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगा तैयारी में

128 नोडल व 284 झोनल अधिकारी लगेंगे काम पर

* 22 हजार कर्मचारी तैनात करने का भी नियोजन
अमरावती/दि.24– आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल जिला निर्वाचन विभाग में जमकर तैयारियां चल रही है. जिसके जिसके तहत झोनल व नोडल अधिकारियों के नाम तय हो गये है तथा उनका प्रशिक्षण भी निपट गया है. इसके अलावा चुनाव संबंधित कामों में 22 हजार कर्मचारी भी तैनात किये जाएंगे. जिसमें से 21 हजार 690 कर्मचारियों का नियोजन कर लिया गया है. जिनका प्रशिक्षण चुनाव की प्रत्यक्ष घोषणा होने के बाद किया जाएगा, ऐसी जानकारी निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.

बता दें कि, लोकसभा चुनाव में 2 महत्वपूर्ण चरण होते है. जिसमें से पहला हिस्सा मतदाता सूची से संबंधित होता है. इस हेतु निर्वाचन विभाग विगत 4 माह से व्यस्त था. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची विगत 23 जनवरी को जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार द्वारा घोषित की गई. जिसके बाद प्रत्यक्ष चुनाव हेतु आवश्यक मतदान केंद्र व मनुष्यबल का चयन एवं प्रशिक्षण की तैयारी निर्वाचन विभाग द्वारा इस सयम अंतिम चरण में है.

जिले के सरकारी विभागों के 14660 पुरुष व 7030 महिला कर्मचारियों की जानकारी जिला निर्वाचन विभाग के पास प्राप्त है. इसके अलावा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र मेें 16 के हिसाब से 8 निर्वाचन क्षेत्र में 128 नोडल अधिकारी रहेंगे. इसके अलावा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 45, धामणगांव में 29, अमरावती में 30, बडनेरा में 26, मोर्शी में 39, अचलपुर में 30, दर्यापुर में 42 व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 33 ऐसे 284 झोनल अधिकारी तैनात किये जाएंगे. साथ ही कुछ झोनल अधिकारियों को आरक्षित रखा जाएगा.

* जिलाधीश व पुलिस आयुक्त ने किया गोदाम का निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यापीठ मार्ग पर स्थित स्टाँग रुम व गोदाम का विगत गुरुवार को जिलाधीश व निर्वाचन निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व मनपा आयुक्त देवीदास पवार सहित अन्य अधिकारियों ने मुआयना किया. साथ ही निरीक्षण पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.

* तहसीलनिहाय मनुष्यबल
धारणी तहसील में 1419, चिखलदरा में 1786, अंजनगांव सुर्जी में 956, अचलपुर में 1619, चांदूर बाजार में 1443, मोर्शी में 915, वरुड में 1567, तिवसा में 803, अमरावती में 6606, भातकुली में 828, दर्यापुर में 1186, नांदगांव खंडेश्वर में 944, चांदूर रेल्वे में 735 तथा धामणगांव रेल्वे तहसील में 883 कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुई है.

Related Articles

Back to top button