अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रतिकूल मौसम से बचाव के लिए सतर्क रहें जिला प्रशासन

संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने दिए निर्देश

* उपाय योजना संबंधी लिया जायजा
अमरावती/दि.26-मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 27 और 28 दिसंबर के दौरान विदर्भ में मेघ गर्जना के साथ बारिश व शीत लहर आने की संभावन व्यक्त की गई है. इसलिए प्रतिकूल मौसम से नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से विभाग के सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सतर्क रहकर उपाय योजना करने के निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने जिला प्रशासन को दिए. जिले में कहीं भी आपातकालीन स्थिति निर्माण होने पर वहां तुरंत सहायता व बचाव दल पहुंचे, इस दृष्टि से नियोजन किया जाए, ऐसा डॉ. पाण्डेय ने कहा.
विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में शीत लहर प्रतिकूल मौसम के तहत जिलास्तरीय उपाय योजना संदर्भ में विस्तृत जायजा डॉ. निधि पाण्डेय ने मंगलवार 24 दिसंबर को लिया. इस समय विभाग के पांचो जिले के जिलाधिकारी ऑनलाइन तथा सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, तहसीलदार सारंग ढोमसे प्रत्यक्ष रूप से बैठक में उपस्थित थे. संभागीय आयुक्त ने कहा कि, मनुष्य, पशुधन, फसलों का बचाव करने के लिए विविध उपाय योजना की जनजागृति अखबारों के माध्यम से की जाए. नागरिकों को तुरंत बचाव सुविधा उपलब्ध होने के लिए जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यान्वित करें तथा सभी संबंधितों के संपर्क नंबर की सूची क्षेत्रीय, तहसील कंट्रोल रूम, व बचाव पथके कर्मचारियों को सूची दी जाए. जिले के सभी क्षेत्रीय यंत्रणा ने मुख्यालय में उपस्थित रहने तथा जिला जिले के आपदा मित्र व आपदा सखी को प्रशिक्षण देकर उनके द्वारा व्यापक जनजागृति करने के निर्देश भी इस समय संभागीय आयुक्त ने दिए.

Back to top button