अमरावती

जिला प्रशासन लेगी कोरोना से अनाथ बच्चों का जिम्मा

टास्क फोर्स भी पूरी तरह से अलर्ट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – कोरोना महामारी के चलते माता-पिता की मृत्यु के बाद जिले के कई बच्चे अनाथ हो चुके हैं. ऐसे बच्चों के लिए ममता का छत्र बनकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. जिलाधीश शैलेश नवाल के आदेश पर इन बच्चों के पालन-पोषण हेतु जिला कृति दल यानि टास्क फोर्स स्थापित किया गया है.
कोरोना बाधित होने पर कईयों को उपचार न मिलने के कारण अपनी जान गवानी पड़ी है.कोरोना बीमारी से मृत हुए माता-पिता के बच्चों के लिए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने हर जिले में उनकी रक्षा हेतु टास्क फोर्स स्थापित करने के निर्देश दिये थे. उनके निर्देशों का पालन करते हुए जिले में टास्क फोर्स स्थापित किया गया है.
जिलाधिकारी शैलेश नवाल की अध्यक्षता में स्थापित टास्क फोर्स में मनपा आयुक्त,पुलिस आयुक्त,पुलिस अधीक्षक,जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला बालकल्याण समिति अध्यक्ष, जिला शल्य चिकित्सक,जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी बतौर सदस्य कार्यरत रहेंगे. जिला बाल सुरक्षा अधिकारी समन्वयक के रुप में काम संभालेंगे.साथ ही जिला महिला व बालविकास अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य सचिव रहेंगे.

  • दोनों अभिभावक बाधित होने पर दें जानकारी

जिन बच्चों के माता-पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव आयी हो, उन बच्चों के परिजनों व्दारा इसकी सूचना चाईल्डलाईन नंबर 1098 अथवा कृति दल समन्वयक 9021358816 अथवा बाल कल्याण समिति 9422917914 तथा हेल्पलाईन नंबर 8308992222 व 740015518 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है. ऐसे बच्चों की महिला व बालविकास विभाग के देसाई ले आऊड स्थित सरकारी लड़कियों के निरीक्षण गृह व बालगृह तथा विजय कॉलोनी स्थित सरकारी लड़कों के निरीक्षण गृह बालगृह अथवा इर्विन चौक स्थित होलिक्रॉस होम फॉर बेबीज में व्यवस्था की जाएगी. यह जानकारी हॉस्पिटल व्यवस्थापन व्दारा बच्चों के अभिभावकों को देना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button