अमरावतीमहाराष्ट्र

आर्थिक गणना के लिए जिला,तहसिल स्तरीय समिती गठीत

जिलाधिकारी होंगे समिती अध्यक्ष

अमरावती/दि.8- केंद्र सरकार की और से राष्ट्रव्यापी आठवी आर्थिक गणना वर्ष 2025-26 मे होने वाली है.इसमें आर्थिक कार्य में शामिल सभी उघोग,व्यवसाय और सेवा की गणना प्रत्यक्ष घर-घर ,परिवार,उघोग को भेट दे कर की जायेगी.परिवार के पास निवास जगह या बाहर रहने वाले घरेलू उपक्रम,सार्वजनिक व निजी आस्थापना कि जानकारी प्राप्त करना यह गणना का प्रमुख उद्ेश है. आर्थिक गणना से उपलब्ध होने वाली जानकारी राष्ट्रीय स्तर से राष्ट्रीय उत्पन्न व राज्य स्तर से राज्य उत्पन्न पर अंदाज निकालकर तथा राष्ट्रीय व्यवसाय पंजियन बुक में अधिक प्रभावी तयार करने में उपयुक्त होगी यह जानकारी जिला व राज्य स्तर पर सामाजिक व आर्थिक व्यवस्थापन व नियोजन के लिए उपयोगी होगी इस गणना के अमल,प्रभाव नियत्रण व समन्वय के लिए विविध स्तर पर समितीयों का गठन किया गया है.
सरकारी की ओर से स्थापित की गई जिलास्तरीय समन्वय समिती के अध्यक्ष की जम्मेदारी जिलाधिकारी के पास होंगी. वही जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकरी सह अध्यक्ष रहेंगे इसके अलावा सदस्यों में जिला नियोजन अधिकारी जिला सहायक आयुक्त, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जिला प्रतिनिधी, महाव्यवस्थापक जिला उघोग केंद्र जिला सूचना अधिकारी, राष्ट्रीय विज्ञान व सूचना अधिकारी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, शिक्षाधिकारी, उपायुक्त पशुसंवर्धन, जिला सहकारी संस्था, सहायक आयुक्त (कामगार), जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी या जिला शल्य चिकित्सक, मुख्याधिकारी का समावेश रहेगा. सदस्य सचिव की जिम्मेदारी जिला सांख्यिकी कार्यालय तथा जिला नोडल अधिकारी के उपसंचालक की रहेगी. तहसील स्तरीय समन्वय समिति में उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी अध्यक्ष रहेंगे. सहअध्यक्ष तहसीलदार व तहसील दंडाधिकारी होंगे. सदस्य के रूप में गटविकास अधिकारी, गटशिक्षाधिकारी, पशुधन अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, अन्य तहसीलस्तरीय अधिकारी शामिल होंगे. वहीं सदस्य सचिव की जिम्मेदारी विस्तार अधिकारी (साख्यिकी) तथा तहसील नोडल अधिकारी की रहेगी. मनपा क्षेत्र स्तरीय समन्वय समिति का भी चवन किया गया है. जिसमें मनपा के आयुक्त तथा प्रभारी अधिकारी अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा सदस्य के रूप में अपर आयुक्त, उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षाधिकारी, महाव्यवस्थापक, जिला उद्योग केंद्र, जिला सूचना अधिकारी, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, मनपा अधिकारी सदस्य होंगे. सदस्य सचिव की जिम्मेदारी विभागीय नोडल अधिकारी को सौंपी गई है.

Back to top button