अमरावती

जिला बैंक सभागृह का राजनीति बैठकों के लिए इस्तेमाल योग्य नहीं

संचालक आनंद काले ने कहा

अमरावती/ दि.28– अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल की सभा के लिए सभागृह का इस्तेमाल राजनीति बैठकों के लिए योग्य नहीं है, ऐसा संचालक आनंद काले ने कहा. अगर सभागृह का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों की बैठकों के लिए किया गया तो, उन्होंने सभागृह को कायमस्वरुपी बंद करने की मांग की.
आनंद काले ने कहा कि, अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक संचालक मंडल की जिस जगह पर सभा होती है, उस सभागृह की प्रतिष्ठा हैं. सत्तारुढ पदाधिकारी इसे अपनी जागीर समझकर उसका इस्तेमाल कर रहे है यह योग्य नहीं हैं. स्वार्थ के लिए सभागृह का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों व्दारा करना अब सहन नहीं किया जाएगा. भविष्य में सभागृह का योग्य इस्तेमाल हो ऐसी मांग आनंद काले ने बैंक प्रशासन से की.

Back to top button