अमरावती/दि. 16- जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्बारा इस साल खरीफ के सीजन में ढाई महिनों में 414 करोड रूपये के फसल कर्ज का वितरण किया. जिसका प्रमाण 77 प्रतिशत है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 141 करोड रूपये का कर्ज वितरण अधिक किया गया. जिसका जिले के 45 हजार 468 किसानों को लाभ हुआ.
खरीफ के सीजन में साल 2022-23 के लिए जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने 70 हजार बैंक के सभासद किसानों के लिए 555 करोड रूपये के कर्ज का लक्ष्य निर्धारित किया था. 1 अप्रैल से फसल कर्ज वितरण की शुरूआत की गई. 30 सितंबर तक किसानों को कर्ज का वितरण किया जायेगा. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने गत सीजन में 52 हजार 402 किसानों को 414 करोड रूपये का कर्ज वितरण किया था. गत वर्ष की तुलना में इस बार 141 करोड रूपये का अधिक वितरण किसानों को किया गया.