* 519 संस्थाओं द्वारा प्रक्रिया
अमरावती /दि.18- सर्वाधिक खातेदार किसान रहने वाले जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में 2 माह में 42974 किसानों को 506 करोड 32 लाख का फसल कर्ज वितरीत किया है. यह उसके लक्ष्य का 81 प्रतिशत बताया जा रहा है. किसान खरीफ सीजन की तैयारी में लगा है. 519 संस्थाओं के माध्यम से किसानों के खाते मेें फसल कर्ज की राशि जमा हुई है.
* 2100 करोड का लक्ष्य
जिले में 20 बैकों में लगभग 2100 करोड रुपए फसल कर्ज का लक्ष्य दिया गया है. इनमें 11 निजी, 2 जिला बैंक और 7 नैशनलाइज बैंक का समावेश है. जिला बैंक के अधिकांश खातेदार किसान होने से सबसे ज्यादा 620 करोड का लक्ष्य उसे दिया गया था. गत 1 अप्रैल से बैंकों ने फसल कर्ज वितरण शुरु करने का आदेश दे रखा है. अब तक 506 करोड का वितरण किया जा चुका है. मई माह के अंत तक 100 प्रतिशत कर्ज वितरण लक्ष्य कर लेने की बात बैंक ने कही है.
* 73,603 हेक्टेयर खेती
दो माह में 81 प्रतिशत कर्ज वितरण जिला बैंक कर चुका है. उसे 55 हजार किसानों को ऋण देना है. इन किसानों की 73603 हेक्टेयर खेती हेतु फसल ऋण दिया गया है. जिला बैंक की तुलना में निजी और नैशनलाइज बैंकों की हिस्सेदारी तुलना में नगण्य है. कृषि और जिला प्रशासन के अधिकारी फसल कर्ज को लेकर बैठकें कर चुके है. बैंक अधिकारियों को दिया गया लक्ष्य पूर्ण करने कहा गया है.