अमरावतीमुख्य समाचार

जिला बैंक के चुनाव में आज कत्ल की रात

कल 17 संचालकों का भविष्य तय करेंगे 1687 मतदाता

अमरावती/दि.३- स्थानीय दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल हेतु कल सोमवार 4 अक्तूबर को मतदान होना है. 21 सदस्यीय संचालक मंडल में से 4 संचालकों का इससे पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं अब शेष 17 सीटों के लिए खडे 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल जिले के 1687 मतदाताओं द्वारा किया जायेगा. चूंकि इस बार इस चुनाव में राज्यमंत्री बच्चु कडू, जिला परिषद के अध्यक्ष व जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, राजकुमार पटेल व प्रकाश भारसाकले तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप सहित सहकार क्षेत्र के कई दिग्गज नाम प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर समूचे जिले में उत्सूकता देखी जा रही है. कल मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगले ही दिन मंगलवार 5 अक्तूबर को गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सभागार में मतगणना की जायेगी और मंगलवार को ही इस चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेगे.

Back to top button