![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-30-copy-9-780x337.jpg?x10455)
* 10 में से 7 प्रस्ताव हुए पारित, तीन प्रस्ताव विचाराधीन
अमरावती/दि.21– स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल की बैठक आज पर्यटन नगरी चिखलदरा में आयोजित की गई थी. जिसके हंगामाखेज रहने की आशंका जताई जा रही थी. परंतु अपेक्षा से विपरित यह बैठक बेहद शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने के समाचार प्राप्त हुए है. साथ ही पता चला है कि, इस बैठक में पिछली बैठक का इतिवृत्त कायम करने के साथ-साथ संचालक मंडल के समक्ष रखे गए 10 में से 7 प्रस्ताव पारित हो गए है तथा 3 प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए विचाराधीन रखा गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, चिखलदरा में बुलाई गई जिला बैंक की संचालक मंडल की बैठक में सरकार पैनल से वास्ता रखने वाले विपक्षी संचालक भी मौजूद थे.
बता दें कि, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में बेहद नाट्यमय तरीके से सत्ता परिवर्तन हुआ था तथा अल्पमत में रहने के बावजूद विधायक बच्चू कडू अध्यक्ष व अभिजीत ढेपे उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए थे. जिसमें सहकार पैनल के 3 संचालकों ने पाला बदलते हुए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है कि, आखिर ऐन समय पर पाला बदलकर सहकार पैनल को बैंक की सत्ता से बाहर करने वाले यह तीन संचालक कौन थे. वहीं इसके पश्चात हुई संचालक मंडल की पहली बैठक में सहकार पैनल के सभी 13 संचालकों ने अपनी गैरहाजिरी दर्शायी थी. जिसके जरिए जहां सहकार पैनल के नेताओं ने अपने सभी संचालकों की एकजूटता को दिखाया था. वहीं सभी 13 संचालकों ने अपने आप को सहकार पैनल के प्रति एकनिष्ठ दर्शाया था. इनमें सहकार पैनल के उन 3 संचालकों का भी समावेश था. जिन्होंने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में गुप्त मतदान के समय पाला बदलकर परिवर्तन पैनल के दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था.
ऐसे में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्बारा बुलाई गई संचालक मंडल की पहली बैठक को कोरम का अभाव रहने के चलते स्थगित कर दिया गया था और बाद में स्थगित बैठक को दोबारा आयोजित करते हुए सत्तापक्ष ने तत्कालीन अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले के कार्यकाल वाले अधिकार का प्रयोग करते हुए उपविधि व कार्यकारी समितियों का गठन किया था. जिसके पश्चात विपक्ष में रहने वाले सभी 13 संचालकों ने स्थगित सभा में हाजिरी लगाने के साथ ही इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए खुद को यह मान्य नहीं रहने का पत्र बैंक के सीईओ को दिया था. परंतु बैंक के अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू ने उनका अभिप्राय लेते हुए सभी विषयों को मंजूर किए जाने की बात कहीं थी और अब इन्हीं मंजूर विषयों को आज चिखलदरा में हुई बैंक के संचालक मंडल की बैठक में मंजूरी हेतु रखा गया. जिसमें से करीब 7 प्रस्ताव पारित होने की जानकारी है. साथ ही इस बैठक में कोई विशेष गहमागहमी भी नहीं दिखाई दी. ऐसा विश्वसनीय सूत्रों का कहना है.