अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला बैंक की 14 को सभा, 14 का कोरम भी आवश्यक

अविश्वास प्रस्ताव हेतु सभा की मंजूरी

* सहकारिता क्षेत्र में हलचल
अमरावती/ दि. 6- अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 5 निदेशकों के विरूध्द 14 निदेशकों द्बारा लाए गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और निर्णय हेतु बैठक आहूत करने की स्वीकृति दी गई है. स्वयं उपनिबंधक शंकर कुंभार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आगामी 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे होने जा रही बैठक में बैंक के निदेशक प्रा. वीरेंद्र जगताप और अन्य 13 निदेशकों द्बारा रखे गये प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस अविश्वास को लेकर जिले के सहकारिता क्षेत्र में बहस छिडी हैं. बता दें कि पूर्व विधायक बच्चू कडू बैंक के अध्यक्ष के रूप में विराजमान हैं. उपाध्यक्ष के रूप में शिवसेना नेता अभिजीत ढेपे हैं. उनके सहयोगी निदेशकों चित्रा डाहनी, नरेशचंद्र ठाकरे, आनंद काले, जयप्रकाश पटेल, अजय मेहकरे के विरूध्द अविश्वास ठराव लाया जा रहा है. यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षक बैंक संबंधी निर्णय का उदाहरण देकर उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने जिला बैंक के निदेशकों के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव को मान्यता दी है. इधर उपनिबंधक ने शर्त रखी है कि आगामी शुक्रवार 14 फरवरी को आयोजित सभा में 14 निदेशकों का उपस्थित रहना आवश्यक है.
जिला बैंक में पिछले वर्ष सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार बहुमत में प्रतिस्पर्धियों ने अल्पमत के सत्ताधारियों के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला शुरू किया. कुछ दिनों पहले ही सत्ताधीश द्बारा बायलाज में प्रस्तावित संशोधन विभागीय सहनिबंधक ने सुनवाई लेकर खारिज कर दिए थे. ऐसे में उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने 5 निदेशकों के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव मान्य कर उसे पारित करने संबंधी निर्देश विभागीय सहनिबंधक को दिए थे. पूर्व विधायक बच्चू कडू ने बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दो वर्षो तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने की मर्यादा बढा दी थी. इसके लिए राज्य शासन से बाकायदा आदेश जारी हुआ था. जिससे विरोधियों का अध्यक्ष के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव लाने का इरादा विफल हो गया. ऐसे में विरोधियों ने सत्तापक्ष के धडे के 5 निदेशकों को टारगेट किया. सह निबंधक काकडे के पास अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया. जिसे नामंजूर करने पर हाईकोर्ट की राह ली गई थी. अब आगामी 14 फरवरी को सभा की ओर सभी की निगाहें टिकी है.

Back to top button