जिला बैंक की पदभर्ती आचार संहिता के चलते लटकी
162 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई थी
* क्लरिकल व प्यून संवर्ग के पदों पर होनी है भर्ती
अमरावती/दि.17 – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में लिपिक व चतुर्थश्रेणी संवर्ग के 162 पदों पर भर्ती हेतु तमाम आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाया ही जा रहा था कि, इसी बीच विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई. जिसके चलते इन 162 पदों की भर्ती प्रक्रिया का मामला बीच में ही लटक गया है. हालांकि अब यह उम्मीद जतायी जा रही है कि, विधानसभा ुचुनाव की आचार संहिता के खत्म होते ही इस भर्ती प्रक्रिया को मौजूदा चरण से आगे बढाया जाएगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल ने बैंक में क्लरिकल व प्यून स्टाफ के 162 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरु करने को मंजूरी दी थी. लेकिन इस प्रक्रिया के आगे बढने से पहले ही राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा होकर आचार संहिता लागू हो गई. जिसके चलते इस भर्ती प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है. ऐसे में लंबे समय बाद बैंक में शुरु होने जा रही भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए नौकरी मिलने की आस में रहने वाले युवाओं में काफी हद तक मायूसी देखी जा रही है. लेकिन यह मायूसी ज्यादा लंबी नहीं चलेगी. क्योंकि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के खत्म होते ही 162 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आयी है. इस संदर्भ में बैंक के अधिकारिक सूत्रों द्वारा फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की भर्ती प्रक्रिया को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते महज एक माह के लिए मुल्तवी रखा गया है.