अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला बैंक का कर्ज वितरण 93 प्रतिशत, अन्य बैंक 43 पर ही

बुआई के समय किसान परेशानी में

अमरावती/दि.27– जिले में बुआई की प्रक्रिया शुरु होने से किसानों को फसल कर्ज की आवश्यकता है. ऐसे समय जिला बैंक द्वारा 93 प्रतिशत फसल कर्ज वितरित कर दिया है. इस तुलना में राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा अब तक 43 प्रतिशत ही कर्ज वितरण किया गया है. इन बैंको की कर्ज वितरण की गति धीमी रहने से किसान परेशानी में है.
जिले की बैंको को 1600 करोड रुपए का फसल कर्ज वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है. इस तुलना में बैंको द्वारा 80384 किसानों को 1001.37 करोड का कर्ज वितरित किया गया. जो 63 प्रतिशत है. अप्रैल से खरीफ कर्ज वितरण की शुरुआत हुई. जिला बैंक ने मई तथा राष्ट्रीयकृत बैंको ने जून माह में फसल कर्ज वितरण की शुरुआत की. इसमें भी खिंचतान किए जाने से कम प्रतिशत फसल कर्ज का वितरण हुआ. 4 जून को मतगणना होने के बाद जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने इस बाबत समीक्षा ली थी. पश्चात शनिवार को पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने समीक्षा की. इसमें फसल कर्ज वितरण बाबत अनदेखी हुई रहने से कर्ज वितरण कम हुआ है.

* बैंकनिहाय फसल कर्ज वितरण
– राष्ट्रीयकृत बैंको को 959 करोड के कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया रहते उन्होंनेे 30404 किसानों को 410.11 करोड का कर्ज वितरित किया. जो 43 प्रतिशत है.
– ग्रामीण बैंको को 21 करोड के कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया गया. प्रत्यक्ष में 1156 किसानों को 11.05 प्रतिशत कर्ज वितरित हुआ. जो 72 प्रतिशत है.
– जिला बैंक 620 करोड का फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य रहते 48824 किसानों को 576.22 करोड रुपए का कर्ज वितरण किया है. जो 80 प्रतिशत है.

Back to top button