अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला बैंक बगैर ब्याज के किसानों से कर्ज करेंगी वसूल

राज्य में अमरावती की जिला बैंक पहली

* बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू ने संचालक मंडल की बैठक लेकर लिया निर्णय
* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.14– राज्य शासन द्वारा इस बार किसानों से ब्याज सहित कर्ज वसूल किए जाने के मौखिक आदेश के बाद सभी सहकारी बैंक व राष्ट्रीयकृत बैंको में संभ्रम की अवस्था थी. सहकार आयुक्त ने ब्याज की रकम किसानों के बचत खाते में सीधे जमा करने का निर्णय लिया था. इसका अमरावती जिला सहकारी बैंक ने विरोध दर्शाते हुए बैंक पर इसका परिणाम होने और कर्ज वसूली में कठिनाई आने की बात करते हुए पुराना निर्णय ही कायम रखने की मांग की थी. अब तक राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सहकार सचिव की तरफ से इस बाबत कोई निर्णय नहीं हो पाया है. लेकिन आज बैंक के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने जिला बैंक के संचालक मंडल की बैठक लेकर जिले के किसानों के हित लिए गए कर्ज पर बिना ब्याज के ही कर्ज वसूल करने का निर्णय लिया है. पत्रकार परिषद में बच्चू कडू ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि, किसानों को दिया गया कर्ज हर वर्ष 31 मार्च के पूर्व जिले के किसानों द्वारा अदा किए जाने के बाद राज्य शासन से किसानों के कर्ज का 6 प्रतिशत ब्याज बैंक को मिल जाता था. लेकिन इस बार शासन ने किसानों ने ब्याज सहित कर्ज वसूल कर ब्याज का पैसा किसानों के बचत खाते में जमा करने का निर्णय लिया. लेकिन सभी बैंको द्वारा पुराना निर्णय ही कायम रखने के प्रयास जारी है. भले ही शासन द्वारा अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन अमरावती जिला सहकारी बैंक हर वर्ष नियमित कर्ज अदा करने वाले किसानों से बिना ब्याज के कर्ज वसूल करेंगी. संबंधित किसान से कर्ज वसूल करते समय शपथपत्र लिखकर लिया जाएगा कि, जब उनके बचत खाते में शासन द्वारा ब्याज के पैसे जमा किए जाएंगे, वह बैंक को अदा करें. जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक यह राज्य की पहली ऐसी बैंक है, जिन्होंने इस प्रकार का क्रांतिकारी कदम उठाया है. सरकार ने भी इस फैसले का स्वागत कर किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज वितरण योजना क्रियान्वित करने की इच्छा व्यक्त कर अन्य बैंकों ने भी इस फैसले पर अमल करना चाहिए, यह सुझाव भी अध्यक्ष बच्चू कडू ने किया. इस फैसले से बैंक घाटे में नहीं आएगी, यह बात भी उन्होंने स्पष्ट की. बतादें कि, बैंक द्वारा इस वर्ष 55 हजार किसानों को 600 करोड रुपए का कर्ज वितरित किया गया है. जिनसें बैंक को 22 करोड रुपए ब्याज प्राप्त होना अपेक्षित है. लेकिन अब शासन से यह निधि प्राप्त की अपेक्षा बैंक कर रही है.
पत्रकार परिषद में बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू, उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, संचालक नरेशचंद्र ठाकरे, सुनील वर्‍हाडे, अजय पाटिल लोहकरे के अलावा प्रवीण इंगले और संजय देशमुख उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button