अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला बार एसो. की नामांकन प्रक्रिया हुई शुरु

11 पदों के लिए 21 इच्छूकों के नामांकन दाखिल

* अध्यक्ष पद पर काले, कलंत्री व चुटके ने ठोका दावा
अमरावती /दि.22– जिला वकील संघ के चुनाव प्रक्रिया का प्रारंभ हो चुका है. वकील संघ का चुनाव होली पश्चात यानी 30 मार्च को लिया जाएगा. चुनाव सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक चलेगा. और तुरंत ही इसके परिणाम के लिए शाम 5.30 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव के चलते आज शुक्रवार 22 मार्च को नामांकन दाखिल करने का दिन तय किया गया था और तय समय खत्म होने तक 11 पदों के लिए 21 इच्छूकों के नामांकन प्राप्त हुए है. जिसका सीधा मतलब है कि, आगामी 30 मार्च को जिला बार एसो. की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान कराने की नौबत आएगी.

जिला बार एसो. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड. उज्वल सोनोने तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी एड. बी. एस. ताजी, एड. अतुल काकडे, एड. पंकज तावरे, एड. मुकेश देशमुख, एड. भूषण कोकाटे, एड. सुधीर तायडे की देखरेख के तहत आज दोपहर बाद तक चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु तीन वकीलों द्वारा अपना नामांकन पेश किया गया है. जिनमें एड. अतुल चुटके, एड. नंदकिशोर कलंत्री व एड. विश्वास काले का समावेश है. वहीं एक उपाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों के नामांकन प्राप्त हुए है. जिनमें एड. आशीष लांडे व एड. एन. डी. राउत की ओर से नामांकन दाखिल किया गया. इसके अलावा एक सचिव पद के लिए एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, एड. रमेश माली व एड. मोहन मोरे तथा एक ज्वॉईंट सेक्रेटरी पद के लिए एड. प्रीति खंडारे, एड. मोहन किल्लेकर व एड. मो. वसीम शेख अहमद ऐसे तीन-तीन वकीलों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किये गये है. इसके साथ ही 7 कार्यकारी सदस्य पदों के लिए 10 वकीलों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया है. जिनमें एड. सारिका भोंगडे, एड. साहू चिखले, एड. गजानन गायकवाड, एड. सूरज जामठे, एड. मनोज कांबले, एड. मनोज खंडारे, एड. सोनाली महात्मे, एड. निर्मल मांगल्य, एड. विक्रम सरवटकर एवं एड. पुरुषोत्तम वैद्य का समावेश है.
इसके उपरान्त अब सभी नामांकनों की जांच पडताल करने के साथ ही किसी नामांकन को लेकर मिलने वाले आपत्ति या आक्षेप पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद मंगलवार 26 मार्च को नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है. इसके उपरान्त 30 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक न्याय मंदिर परिसर स्थित जिला वकील संघ के सेंट्रल हॉल में मतदान किया जाएगा तथा उसी दिन शाम 5.30 बजे से मतगणना करते हुए मतदान के नतीजे घोषित किये जाएंगे.

* 1 हजार 91 वकील सदस्य करेंगे मतदान
बता दें कि, जिला वकील संघ में मतदाता के तौर पर कुल 1 हजार 91 वकील पंजीकृत है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जिला वकील संघ की नई कार्यकारिणी का चयन करेंगे. ऐसे में बार एसो. का चुनाव लडने के इच्छूकों द्वारा अभी से ही सभी वकील मतदाता सदस्यों से संपर्क करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button