अमरावती

जिले की सीमा बंद, अति जोखिमवाले क्षेत्रों से यात्रा पर पाबंदी

विविध संनियंत्रण हेतु तहसील स्तरीय समिती गठित

  • जिलाधीश ने दी मोर्शी व तिवसा केंद्रों को भेट

  • कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का लिया जायजा

अमरावती/दि.27 – इन दिनों कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं को बंद कर दिया गया है. साथ ही जगह-जगह पर जांच हेतु पोस्ट निर्माण की गई है. इसके अलावा अति जोखिमवाले क्षेत्रों से यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इस आशय की जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि, जिले में विभिन्न तरह के संनियंत्रण हेतु तहसील स्तरीय समिती गठित की गई है. जिसके द्वारा तमाम कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं पर काम किया जा रहा है.
गत रोज जिलाधीश शैलेश नवाल ने मोर्शी व तिवसा के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां चल रहे कामकाज की समीक्षा की. इस समय जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली व उत्तराखंड आदि राज्यों को कोविड संक्रमण के लिहाज से संवेदनशिल क्षेत्र घोषित किया गया है. ऐसे में राज्य में कोविड संक्रमण को रोकने हेतु इन राज्यों से आनेवाले सभी यात्रियों की कोविड जांच करने के लिए सभी रेल्वे स्टेशनों व बस स्थानकों पर कोविड जांच पथक तैनात किये गये है. साथ ही साथ अनावश्यक यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाया गया है और जगह-जगह पर कोविड जांच केंद्र खोले गये है. अपने इस दौरे के तहत तिवसा स्थित पंचायत समिती में स्थापित कंट्रोल रूम को भेंट देते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने यहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीण अस्पताल को भेंट देते हुए वहां जरूरत पडने पर बेड संख्या एवं चिकित्सा सुविधा बढाने की बात कही और ऑक्सिजन की उपलब्धता को लेकर जानकारी हासिल की.

Related Articles

Back to top button