अमरावती

जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने फूंका चुनाव का बिगुल

बैठक में नियोजन के साथ समय सारिणी की गई तय

* 17 से 19 तक नामांकन प्रक्रिया
* 30 जुलाई को मतदान होगा
अमरावती/दि.10- चुनावी प्रक्रिया को लेकर जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी बैठक रविवार 9 जुलाई को केमिस्ट भवन में हुई. इस बैठक में आने वाले चुनाव संबंध में तारीख, चुनावी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी तथा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. आगामी 30 जुलाई तक सदस्यों को चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने आदेश प्राप्त होने से यह चुनाव अब 30 जुलाई को लेने का निर्णय लिया गया.
केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को मिले एक्सटेंशन के बाद सभी सदस्यों का त्रयवार्षिक कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है. नए सदस्यों का चयन करने तथा कार्यकारिणी का गठन के लिए आगामी 30 जुलाई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य चयन हेतु चुनाव लिए जाएंगे. जाफरजीन प्लॉट स्थित केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के भवन में हुई बैठक में एसो.के अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव प्रमोद भारतीया, समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. एसोसिएशन के सचिव प्रमोद भारतीया ने मतदाता सूची के बारे में सूचनाएं दी. आगामी 15 जुलाई तक जो भी केमिस्ट संगठन के सदस्य बनना चाहते है, वे अपने विभाग के संगठन के पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य से संपर्क कर सकते है. मतदान करने वाले सदस्यों की अंतिम सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी. सदस्यों की सूची सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य को भेजी गई है. बैठक में कोषाध्यक्ष राजा नानवानी, फिलीप कोठारी, राजेंद्र टांक, श्रीकांत राजुरकर, संजय बोबडे, दामोदर कालबांडे, मनोज डफले, रसिक कुचेरिया, दीपक नथानी, निखिल जैन, सागर आंडे, सचिन शिरभाते, धर्मराज परलीकर, संजय नानवाणी, पवन भुरिया, भरत अग्रवाल, सुदेश भेले, रंजीत मोझरीकर, मनोज गुल्हाने उपस्थित रहे.
17 से 19 तक भरे जाएंगे नामांकन
मतदाता सूची को लेकर किसी को कोई आपत्ति या सूचनाएं दर्ज करनी हो तो वे 13 जुलाई तक अपनी सूचनाएं दर्ज कर सकते है. बैठक में नामांकन संबंधी सूचना भी दी गई. नामांकन प्रक्रिया 17 से 19 जुलाई के बीच होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. चुनावी मैदान में उतरने इच्छुक प्रत्याशियों की अंतिम सूची 22 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी.
6 अगस्त को पहली आमसभा व पदग्रहण
मतदान के समय मतदाता को अपने साथ कोई भी फोटो आईडी एवं ड्रग लाइसेंस की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा. नई कार्यकारिणी की पहली आमसभा एवं पदग्रहण समारोह आगामी 6 अगस्त को लिया जाएगा.
सहयोग देने का आह्वान
सभी ने चुनाव संबंधी सकारात्मक रहने और शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया निपटाने का संकल्प किया. इस समय अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव प्रमोद भारतीया, एवं सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में सहयोग देने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button