
* विधायक गजानन लवटे का भव्य नागरी सत्कार
अमरावती/ दि. 13– शिवसेना उबाठा के नवनियुक्त जिला प्रमुख पराग गुडधे का अंजनगांव में शिव सैनिकों ने जोशपूर्ण स्वागत किया. तहसील और शहर सम्मेलन अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. विधायक गजानन लवटे का जोरदार जयघोष के बीच सत्कार किया गया. प्रभा मंगलम में हुए सम्मेलन में शिव सैनिक हजारों की संख्या में उमडे थे. उनका जोश देखते ही बना.
उल्लेखनीय है कि पक्ष प्रमख उध्दव ठाकरे के निर्देश पर कुछ दिनों पहले पार्टी के नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है. जिससे जिले में शिवसेना उबाठा में उत्साह का संचार हो गया है. पूरे जिले में शिवसेना एक्टीव हो गई है. सम्मेलनों के साथ ही निवेदन और शासन के किसी जन विरोधी फैसले का शिवसेना सडक पर उतरकर जोरदार विरोध भी कर रही है.
जिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, शिवसेना संपर्क प्रमुख राजू अकोटकर, विधानसभा संगठक बबनराव विल्हेकर, दर्यापुर तहसील प्रमुख प्रमोद धनोकर, विकास येवले कृ.उ. बा. स. संचालक उप तहसील प्रमुख गोपाल खलोकर, युवासेना तहसील प्रमुख विशू सावरकर, मा. जि.प. उपाध्यक्ष विठठलराव चव्हाण मा. पंचायत समिति सदस्य मनोहरराव माहोरे, अभिजीत भावे, नगरसेवक गजानन चौधरी, महिला उपजिला प्रमुख वर्षाताई भोंडे, महिला प्रमुख संगीता तुरखडे आदि सहित बडी संख्या में दोनों तहसीलों के शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित थे.