कोरोना पर जिलाधीश नवाल ने 7 दिसंबर को बुलायी बैठक
अमरावती/दि.4 – इस समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के आने का अंदेशा व्यक्त किया गया है. बावजूद इसके लोगबाग सतर्कता नहीं बरत रहे. इस बात को जिलाधीश नवाल ने काफी गंभीरता से लिया है और कोरोना से जुडे विषयों पर आगामी सोमवार 7 दिसंबर को एक बैठक बुलायी गयी है. जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में बुलायी गयी इस बैठक में सभी संबंधितों से उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है. इस बैठक में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं व निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले लोगोें के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत के संदर्भ में विचार-विमर्श किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, इस समय मिशन बिगेन अगेन के तहत अनलॉक की प्रक्रिया में लॉकडाउन पश्चात काफी छूट दी गई है और सभी क्षेत्रों में पहले की तरह कामकाज शुरू हो गया है. किंतु लॉकडाउन में छूट देते समय सरकार एवं प्रशासन द्वारा सभी से कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का पालन करने का आवाहन किया गया था. किंतु पाया जा रहा है कि, लोगबाग कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों व निर्देशों का बिल्कूल भी पालन नहीं कर रहे. ऐसे में प्रशासन द्वारा इन निर्देशों पर कडाई से अमल करवाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर न आने पाये.