अमरावती

हर्मन फिनोकेम कंपनी के संदर्भ में जिलाधीश ने ली बैठक

उद्योग स्थापित करने से संबंधित दिक्कतों को दूर करने का दिया आश्वासन

* कंपनी ने बदला वापिस जाने का फैसला, उद्योग शुरु करने की दर्शायी तैयारी

अमरावती /दि.15– समिपस्थ नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में हरमन फिनोकेम कंपनी का दवा निमिर्ति प्रकल्प प्रस्थावित था. परंतु कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते कंपनी ने यहां पर अपना कारखाना शुरु करने से इंकार कर दिया था. जिसके संबंधित खबर सामने आते ही जिला प्रशासन ने इसकी गंभीरतापूर्वक दखल लेते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ तत्काल एक बैठक ली. जिसमें कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना गया. साथ ही इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार ने इस प्रकल्प कों शुरु करने के संदर्भ में आने वाली दिक्कतों को तत्काल दूर करते हुए भविष्य में भी कोई दिक्कत नहीं होने देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा इस बैठक में एमआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कंपनी की तकनीकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया. जिसके चलते हरमन फिनोकेम कंपनी ने नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित 118 एकड क्षेत्रफल वाले भूखंड पर अपनी औद्योगिक ईकाई शुरु करने का एक बार फिर निर्णय लिया है.

हर्मन फिनोकेम कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधीश कार्यालय में हुई बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल सिंगुरी, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विपिन शर्मा, सहमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय राठोड व हर्मन फिनोकेम कंपनी के महाव्यवस्थापक चंद्रकांत नारकर सहित जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक के अंत में कंपनी के महाव्यवस्थापक चंद्रकांत नारकर ने कंपनी के समस्य रहने वाली तकनीकी समस्याओं को हल करने के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा दी गई गारंटी को लेकर आभार ज्ञापित किया. साथ ही नांदगांव पेठ एमआईडीसी में कंपनी की औद्योगिक ईकाई शुरु करने को लेकर सकारात्मकता दर्शायी. बैठक के बाद जिलाधीश कटियार व सभी अधिकारियों ने नांदगांव पेठ एमआईडीसी के दौरा करते हुए हर्मन फिनोकेम कंपनी को आवंटीत जगह का मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button