अमरावती

जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की समीक्षा बैठक

हाथरस की पीडिता मनीषा वाल्मिकी को दी श्रद्धांजलि

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की ईकाई अनुसूचित जाति विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन अनुसूचित जाति विभाग संपर्क कार्यालय नवसारी यहां किया गया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर समीक्षा बैठक ली गई. सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामुहिक बलात्कार की शिकार हुई पीडिता मनीषा वाल्मिकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. समीक्षा बैठक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक महेंद्र गवई की अध्यक्षता में तथा प्रदेश संयोजिका अश्विनी थोरात की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई.
समीक्षा बैठक में अमरावती जिला कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष सागर कलाने ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया व उनके द्वारा बनाए गए कानून को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर महेंद्र गवई व अश्विनी थोरात ने कार्यकर्ताओं का सविस्तार मार्गदर्शन किया तथा जिलाध्यक्ष सागर कलाने ने लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक का आयोजन देशभर में दिनों दिन पिछडे वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विषय को लेकर किया गया था.
इस अवसर पर अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला संयोजक जीतेश अंभोरे, जिलाउपाध्यक्ष बाबाराव ओलंबे, उपाध्यक्ष तात्यासाहब खंडारे, जिला संयोजक युराज भिसंदरे, पवन वाकोडे, समाजसेवक सरकटे काका, कमलेश खंडारे, प्रवीण सरोदे, पृथ्वी शहारे, मोहन स्वर्गे,मोहन जोधले, अभिजीत सुरवाडे, गोपाल गवई, आकाश साबले, राधाकिशन कानडे, विजय लोखंडे, सोमेश्वर हिरोडे, गोपाल तायडे, राहुल गाटे, श्रावण आमटे, अमोल खंडारे, शिवदास गायवाड, गजानन खडसे, सतीश स्वर्गे, राजू जोंधले, संधरत्न सरदार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button