अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 मार्च को इर्विन चौक में जिला कांग्रेस का धरना

किसानों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन

अमरावती/दि. 28 – किसानों के लिए कर्जमाफी का आश्वासन देने के बावजूद सरकार द्वारा किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा. जिसके चलते किसान कई तरह की दिक्कतों से घिरे हुए है, इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ग्रामीण जिला इकाई ने आगामी 4 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में इर्विन चौराहे पर एक दिवसीय धरना आंदोलन करने की घोषणा की है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, राज्य की महायुति सरकार द्वारा किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे और किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. ऐसे में किसानों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 4 मार्च को इर्विन चौराहे पर एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा तथा राज्य विधान मंडल के बजट सत्र में किसानों की समस्याएं हल करने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की जाएगी.

Back to top button