अमरावतीमहाराष्ट्र

विकट परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण

अमरावती -खाकी परिधान वैसे ही अनुशासन का दूसरा नाम कह सकते हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय मैदान पर सिपाहियों और जवानों को विभिन्न परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उसके यह छाया चित्र. स्थिति देखकर लाठी काठी और बंदूक चलाने की टे्रेनिंग दी जा रही है. त्यौहारों का सीजन है. प्रदेश की पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला अति शीघ्र अमरावती आने की संभावना है.

Back to top button