अमरावतीमुख्य समाचार

आशा व गटप्रवतक का जिला परिषद निकला भव्य मोर्चा

2 हजार से अधिक कर्मचारियों का आज से बेमुद्दत काम बंद आंदोलन

अमरावती -दि.18- आयटक संलग्न महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ खाता आशा व गट प्रवर्तक संगठन संलग्न आईटक की ओर से आज बुधवार 18 अक्टुबर को सुबह 11 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक(इर्विन चौक) से जिला परिषद तक भव्य मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे के माध्यम से जिले की लगभग 2 हजार आशा व गट प्रवर्तक कर्मचारी का आज से बेमुद्दत काम बंद आंदोलन शुरु किया है.
आशा व गट प्रवर्तक कृती समिती की ओर से 18 अक्टुबर से बेमुदत काम बंद आंदोलन का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ विभाग आशा वर्कर व गट प्रवर्तक संगठन संलग्नित आईटक अमरावती की ओर से आज निकाले गए मोर्चे की शुरूआत इर्विन चौक से गर्ल्स हाईस्कूल चौक से होते हुए जिला परिषद के समीप पहुंची निकाले गए मोर्चे के दौरान संगठन की कार्यकर्ताओं व्दारा अपनी मांगो को लेकर विभिन्न नारे लगाए गए. मोर्चे में शामील प्रतिनिधि मंडल ने जिप सीओ अविशांत पांडा से भेंट कर अपनी मांगो का निवेदन सौंपा. निवेदन के मार्फत कहा गया कि अनेक वर्षो से आशा व गट प्रवर्तक आईटक के नेतृत्व में न्याय मांगने के लिए अपनी लडाई शुरू है. आशा व गट प्रवर्तक आईटक को न्याय मांगने के लिए केंद्र व राज्य सरकार व्दारा तुरंत दखल लेने की मांग संगठन सचिव प्रफुल्ल देशमुख ने किया. इसी तरह सौंपे गए निवेदन मे गट प्रवर्तकों को कंत्राटी कर्मचारी की तरह दर्जा देकर सरकारी वेतन श्रेणी व भत्ते लागू करे. जब तक सरकारी कर्मचारियों का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक कंत्राटी कर्मचारियों को लागू हुई वेतन श्रेणी व भत्ते लागू किया जाए. कंत्राटी कर्मचारियों को लागू हुई वार्षिक वेतन बढोत्तरी 5 प्रतिशत व अनुभव बोनस 15 प्रतिशत दी जाए व खेरिज गट प्रवर्तक को प्रवास भत्ता दिया जाए. आशा वर्कर को दिवाली भाऊबीज हेतु कम से कम दस हजार रुपये वेतन लागू किया जाए. स्वयंसेविकाओं को मंहगाई के हिसाब से मानधन में बढावा करने सहित अनेक मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा. इस समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमरावती जिला सचिव सुनिल मेटकर, बिजली कर्मचारी चंदु बानुबाकोडे, जिलाध्यक्ष रेखा मोहड, उज्जवला चौधरी, अंजली तानोड, प्रमिला ठवरे, वैशाली पाटील, निशा सुपले, पद्मा माहुलकर, सत्यभामा पिंजरकर, वनिता कडू, वैशाली हिवराले, अनिता लव्हाले, ललीता ठाकरे, किरण उगले, प्रज्ञा मोहड, संध्या जावरकर, संध्या शर्मा, आशा गायगोले, कांता इंगोले, अर्चना राऊत, आशा ठाकरे, संजीवनी पटेल, नम्रता ठवरी, ममता व्यवहारे, प्रगती महानकर, ललीता सहारे, योगिता गोरले, सत्वशीला तायडे, वनिता वाकडे, सुषमा रहांगडाले, विद्या रामटेके, ममता धानोरकर, निगार शेख, सुनिता झोड, वर्षा नेरकर सहित हजारों आशा व गट प्रवर्तक कर्मचारी सहभागी थी.

Related Articles

Back to top button