अमरावतीमहाराष्ट्र

करतखेडा की जिला परिषद शाला तृतीय पुरस्कार से सम्मनित

मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा

दर्यापुर/दि.11-मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा अंतर्गत वर्ष 2024-25 का तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपये पंचायत समिती दर्यापुर की जिला परिषद शाला, करतखेडा को घोषित हुआ. उक्त पुरस्कार घोषित होने पर स्कूल के मुख्याध्यापक पद्माकर खाडे, करतखेडा स्कूल के शिक्षक संजय राठोड, रेवती चव्हाण, रंजना सावरकर, सुनीता चुनकीकर और रजत खेडकर इन सभी का सम्मान सांसद बलवंतराव वानखडे, विधायक गजाननराव लवटे, पूर्व जिप सदस्य सुनील डिके के हाथों तथा पंचायत समिति दर्यापुर के गटविकास अधिकारी कालिदास तापी, गटशिक्षणाधिकारी संतोष घुगे, शिक्षण विस्तार अधिकारी नंदकुमार जाधव, राजेंद्र कटारमल, गटसमन्वयक सुनील स्वर्गीय की उपस्थिति में सम्मानचिह्न देकर दर्यापुर तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव में सत्कार किया गया.
मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा इस अभियान का मुख्य उद्देश विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता विकसित करने के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण क्रीडा आदि के बारे में जागरूकता कर छात्रों का व्यक्तित्व विकास करना, शालेय शिक्षा के दृष्टिकोन से महत्वपूर्ण रहने वाले शैक्षणिक विषयों को प्रोत्साहन देना यह अभियान का मुख्य उद्देश्य है. स्कूल को मिले पुरस्कार का उपयोग शालेय व्यवस्थापन समिति के सहयोग से अभियान के उद्देश्य के साथ-साथ शालेय गुणवत्ता व भौतिक सुविधाओं के विकास के लिए किए जाएगा.

Back to top button