जिला परिषद 15 जगह बनायेगी कोविड केअर सेंटर
जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविशांत पंडा की जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – जिले की 14 तहसील के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 15 केंद्रों का चयन कोविड केअर सेंटर के लिए किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र को लगकर जिला परिषद शाला की इमारत रहेगी, ऐसा केंद्र चुना गया है. क्योंकि शाला की इमारत में ही कोविड केअर सेंटर शुरु किया जाएगा. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविशांत पंडा ने इस संदर्भ में नियोजन की शुरुआत की है और समीप के दिनों में वह प्रत्यक्ष में उतारा जाएगा.
आमतौर पर कोविड टेस्ट पॉजिटीव आने के बाद मरीज तथा उनके परिजनों की काफी भागदौड मच जाती है. कहा एडमिट करना से लेकर तो कितना खर्च होगा, ऐसे एक नहीं अनेक प्रश्न मन में निर्माण होते है. किंतु अब अमरावती जिले के 11 जगह कोविड केअर सेंटर शुरु करने की तैयारी जिला परिषद प्रशासन की ओर से शुरु की गई है. कोई भी लक्षण न रहने वाले तथा सौम्य लक्षण रहने वालों को इस केंद्र के माध्यम से कोविड अस्पताल में दाखल न होते इलाज करना अब सुविधाजनक होगा. इस कारण कोविड अस्पताल पर तनाव कुछ हद तक कम होगा. आमतौर पर कोविड के सौम्य अथवा कोई भी लक्षण न रहने वाले अनेक मरीज घबराकर अस्पताल में दाखिल होते है. कई बार तो ऑक्सीजन की जरुरत न रहते हुए भी वह ऑक्सीजन बेड की मांग करते है. किंतु उससे गंभीर तथा अति गंभीर मरीजों को समय पर बेड नहीें मिल पाते. परिणाम स्वरूप कई बार उनकी मोैत हो जाती है. यह बात अब सामने आयी है. जिससे जिला परिषद प्रशासन ने 15 जगह कोविड केअर सेंटर तैयार करने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से सौम्य मरीजों को जांच कर उन्हें दवा दी जायेगी तथा उनकी तबीयत की समय-समय पर पूछताछ की जाएगी. केअर सेंटर में ही उनके निवास की तथा इलाज की व्यवस्था रहेगी.