अमरावती दि.8 – कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ रही है. इसे देखते हुए जिला परिषद प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के साथ नियोजन व अमल करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वतंत्र नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है.
स्वतंत्र नियंत्रण कक्ष में अधिकारी व पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. पंकज गुल्हाने इस समिति के प्रमुख रहेंगे. जिसमें वरिष्ठ सहायक रोशन देशमुख, अतुल देशमुख, मनोहर परकोड (धारणी, चिखलदरा) आशिष गाडेकर (अचलपुर, चांदूर बाजार), निलेश लेवडकर (वरुड-मोशी), नितीन नवाथे (चांदूर रेलवे, भातकुली), लक्ष्मण मरकाम (धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर), केवल बिजवे (तिवसा, अंजनगांव सुर्जी) इसी तरह सचिन मुंदाने को (शेंदुरजनाघाट, दर्यापुर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.