अमरावती

29 को जिला वकील संघ के चुनाव

21 को नामांकन दाखिल किए जाएंगे

* 23 मार्च को नामांकन वापस लेने की तिथि
अमरावती/दि.15– जिला वकील संघ की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण आगामी 29 मार्च को वकील संघ के चुनाव होने जा रहे है. 21 मार्च को नामांकन दाखिल करने के बाद 23 मार्च को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. चुनाव के दिन ही देर रात तक चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
आगामी 29 मार्च को होने वाले जिला वकील संघ के चुनाव में निर्णय अधिकारी के रुप में एड. नंदकिशोर कलंत्री काम संभालेंगे. जबकि सहायक के रुप में एड. अमरीश देशमुख, एड. सचिन बोरकर, एड. चंदन शर्मा और एड. शहजाद नय्यर को नियुक्त किया गया है. वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी के लिए पिछले वर्ष 28 मार्च 2022 को चुनाव लिए गए थे. इस चुनाव में अध्यक्ष के रुप में एड. शोएब खान, सचिव एड. मुकेश देशमुख, उपाध्यक्ष एड. जीतेंद्र देशमुख समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य निर्वाचित हुए थे. इस कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने से 29 मार्च को चुनाव लिए जा रहे है. 20 मार्च को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी. 21 मार्च को नामांकन दायर किए जाएंगे. पश्चात उसी दिन दोपहर 2 से 4 बजे तक नामांकन जांच प्रक्रिया होगी और अपरान्ह 4.30 बजे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी. पश्चात 23 मार्च को नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे. इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जा सकेगी. बुधवार 29 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा और 5 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. देर रात तक चुनाव नतिजे घोषित किए जाएंगे. हर वर्ष वकील मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता है इस वर्ष भी यह संख्या बढने की संभावना है. चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव लडने के इच्छूक उम्मीदवारों ने वकील मतदाताओं से संपर्क कर प्रचार शुरु कर दिया है.

 

Related Articles

Back to top button