अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वडाली में जिला आपदा व्यवस्थापन दल ने मानसून पूर्व की मॉकड्रील

बचाव दल ने बाढ की परीस्थिति से निपटने किया प्रात्याक्षिक

* निवासी उपजिलाधिकारी भटकर, आपदा व्यवस्थापक अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, नीलेश खटके रहे उपस्थित
अमरावती/दि.12 – मानसून पूर्व उपाय योजना निमित्त जिलाधीकारी के आदेश पर आज वडाली तालाब में जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण के बचाव दल के कर्मचारियों ने बाढ की परिस्थिति निर्माण होेने पर किये जाने वाले उपाय योजना को लेकर प्रात्याक्षिक कर दिखाया. इस अवसर पर फेंकी गई वस्तुओं से तैयार किये साहित्य बाबत मार्गदर्शन कर पानी में मॉकड्रील की गई.
गांव में बाढ जैसी परीस्थिति निर्माण होने पर वृद्ध महिला व छोटे बच्चों को बाढ से सुरक्षित बाहर कैसे निकाला जा सकता है, इस बाबत विभिन्न प्रात्याक्षिक किये गये. ग्रामीण क्षेत्र में बाढ परीस्थिति निर्माण होने पर स्थानीय नागरिकों की सहायता से जीवितहानि टाली जा सकती है. इस बाबत जिला खोज व बचाव दल ने मार्गदर्शन किया. मॉकड्रील के अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने आपदा व्यवस्थापन मार्गदर्शन किया. इस मौके पर अधीक्षक नीलेश खटके, तहसीलदार डॉ. प्रशांत पडघन, विजय लोखंडे, जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर सहित जिला खोज व बचाव दल के कर्मचारी सचीन धरमकर, विशाल निमकर, दीपक पाल, दीपक डोरस, आकाश निमकर, राजेंद्र शहाकार, गणेश यादव, गजानन वाडेकर, अर्जुन सुंदरडे, दिलीप भिलावेकर, प्रफुल भुसारी, महेश मांदले व सभी अमरावती तहसील के मंडल अधिकारी पटवारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button