अमरावती

जिला दक्षता व नियंत्रण समिति की बैठक हुई

निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल ने ली समीक्षा

अमरावती-दि.24 जिले के अनुसूचित जाति, जमाति अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियमानुसार घटित अपराध व उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा ली गई. निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल ने जिला दक्षता व नियंत्रण समिति की बैठक लेकर समीक्षा ली.
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला दक्षता व सनियंत्रण समिति में जिले के ग्रामीण व शहरी भागों के कानून अंतर्गत जुलाई महीने में हुए अपराधों के संबंध में समीक्षा ली गई. जिसमें जुलाई महीने में शहरी भागों में कुल 6 तो ग्रामीण भाग में कुल 8 अपराध दर्ज होने की जानकारी इस समय दी गई.पुलिस जांच पर रहते अपराध, हाइकोर्ट, स्थगिती अपराध, अपिल प्रलंबित अपराध, आर्थिक सहायता के लिए प्रलंबित अपराधों बाबत समीक्षा ली गई. आर्थिक सहायता के लिए प्रलंबित प्रकरणों में निधि प्राप्त होते ही तुरंत आर्थिक मदद वितरित करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में समाज कल्याण सहायक आयुक्त माया केदार,पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे,उपपुलिस अधीक्षक प्रदीप सुर्यवंशी,पुलिस निरीक्षक प्रमोद पाचकवडे,एड.अनुप्रिती ढवले,शास.अभियोक्ता राजेन्द्र महल्ले, अशासकीय सदस्य दिलीप कालबांडे, समाज कल्याण निरीक्षक एस.आर. कोंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button