अमरावती

लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग लगा काम पर

अमरावती /दि.28- लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है. जिसके लिए नवमतदाताओं से मतदाता के तौर पर अपना पंजीयन कराने का आवाहन जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा किया गया है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों मेें मतदाता पंजीयन के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए. जिनमें से कुछ शिविरों को संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने शनिवार और रविवार को भेंट देते हुए वहां चल रहे काम की समिक्षा की. जिसके चलते आगामी चुनाव की तैयारी में जिला निर्वाचन विभाग पूरी तरह से काम पर लग गया है.
स्थानीय सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित विशेष पंजीयन शिविर का जिलाधीश ने मुआयना करते हुए विद्यार्थियों व युवाओं को संबोधित किया. इस समय सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशिष महल्ले, डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रशिक्षण व विकास प्रबोधिनी के संचालक एवं समन्वय अधिकारी अजय लहाने, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर व तहसीलदार विजय लोखंडे आदि उपस्थित थे.

* संभागीय आयुक्त ने दी मतदान केंद्रों को भेंट
संभागीय राजस्व आयुक्त व मतदाता सूची निरीक्षक डॉ. निधि पाण्डेय ने जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में मतदाता सूची पुनर्रिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत हुए कामकाज, स्वीप अभियान, तहसीलनिहाय मतदाता संख्या व मतदान केंद्र तथा मतदाता जागृति अभियान आदि के बारे में समिक्षा की और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सामरा हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र को प्रत्यक्ष भेंट देकर वहां का मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button