प्राथमिक शिक्षक समिति के जिला कार्यकारिणी की हुई सभा
सैकडों शिक्षक शीत अधिवेशन दौरान मोर्चे में होेंगे शामिल
अमरावती/दि.20– महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा अमरावती कार्यकारिणी सभा शनिवार 18 नवंबर को पंचायत समिति अमरावती सभागृह में हुई. नागपुर शीत अधिवेशन पर शिक्षकों के 11 दिसंबर को निकलने वाले विशाल मोर्चे में अमरावती जिले के सैकडों शिक्षक शामिल होंगे. जिला कार्यकारिणी सभा की अध्यक्षता शिक्षक समिति के राज्य प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर ने की.
इस समय प्रमुख अतिथि व मुख्य मार्गदर्शक जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत,जिला महासचिव संभाजी रेवाले, जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत निमकर, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पाटिल, जिला उपाध्यक्ष दत्तात्रय रहाटे,डीसीपीएस जिलाध्यक्ष आल्हाद तराल, महिला आघाडी प्रमुख सरीता काठोले,राज्य महिला प्रतिनिधि प्रविणा कोल्हे, संचालक अजय पवार, तुलशिदास धांडे, उमेश चुनकीकर, मनिष काले उपस्थित थे. शिक्षक समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व.भा.वा.शिंपी गुरुजी की प्रतिमा पूजन व माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत हुई.
इस समय दर्यापुर पतसंस्था के की नवनियुक्त संचालक प्रविणा कोल्हे व आल्हाद तराल का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. पश्चात सदस्यता पंजीयन, शिक्षकों की समस्या, नागपुर शीत अधिवेशन पर 11 दिसंबर को शिक्षकों का विशाल मोर्चा, सरकार को विविध मांगों का दिया जाने वाला ज्ञापन इस बारे में जानकारी मान्यवरों ने दी. सभा में किशोर वैराले, संजय व्यवहारे, विजय ठाकुर, रत्नाकर पडोले, रामेश्वर आठवडे, विजय राऊत, शामकांत तडस, चंद्रकांत कुरलकर, स्वाति चव्हाण, विनिता घुलक्षे, इंदिरा रेवस्कर, जगदिश वानखडे, विजय खोडस्कर, सुनील बोकाडे, गजानन कावलकर, विजय सरोदे, प्रमोद ढाकुलकर सहित शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे. प्रस्तावना संभाजी रेवाले ने रखी. संचालन प्रशांत निमकर ने किया. आभार नंदकिशोर पाटिल ने व्यक्त किया.