अमरावतीमहाराष्ट्र

अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित

ग्राहकों को न्याय देने के लिए संगठना करेंगी प्रयास

अमरावती/दि.10– यहां के विश्राम भवन में अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की जिला कार्यकारिणी की घोषणा संगठना के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र तिवारी व विदर्भस्तरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गजानन मुदगल ने की है.
इस नई कार्यकारिणी में सचिव पद पर प्रशांत चौधरी, उपाध्यक्ष प्रज्ञा मेश्राम व विजय अनासाने, जिला विधि सलाहगार एड. प्रभाकर वानखडे, संगठक संजय जाधव, कोषाध्यक्ष उज्वला महाजन, सलाहगार चरणदास नेवारे, सहसचिव संगीता गावंडे, संपर्क प्रमुख दिलीप लिंगोटे, सहसंगठक सुनील भगत, प्रसिद्धी प्रमुख द्वारकादास अग्रवाल का समावेश है. यह संगठना ग्राहकों को विविध ऑनलाईन खरीदी में हुई ठगी आदि समस्या हल करने के लिए प्रयास करेंगी, ऐसा जिलाध्यक्ष गजानन मुदगल ने कहा. इस अवसर पर अमोल पाटिल, दिलीप तानोलकर, ज्ञानेश्वर रंगारी, परेश नलगे, नितू डाखोडे, वैशाली जवंजाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button