अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम केयर फंड से जिले को मिले 3 ऑक्सिजन प्लांट

सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल

 इर्विन, सुपर व दर्यापुर ग्रामीण अस्पताल में लगेंगे

अमरावती/दि.17- जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये प्रयासों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमरावती जिले के लिए पीएम केयर फंड से 1 करोड 40 लाख रूपये के तीन ऑक्सिजन प्लांट मंजूर किये गये है. इसमें से हर ऑक्सिजन प्लांट के जरिये रोजाना 10 जम्बो सिलेंडर की निर्मिती की जायेगी और इन ऑक्सिजन प्लांट को जिला सामान्य अस्पताल, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल तथा दर्यापुर तहसील ग्रामीण अस्पताल में स्थापित किया जायेगा.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, कोविड वायरस की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मरीजों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्था करने तथा अति गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों के लिए ऑक्सिजन की आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार के समक्ष लगातार प्रयास जारी रखे गये थे. जिसकी वजह से पीएम केयर फंड के तहत अमरावती जिले के लिए 3 ऑक्सिजन प्लांट मंजूर किये गये है. जिनसे जिले के सर्वसामान्य मरीजों को बडे पैमाने पर लाभ होगा.

Back to top button