अमरावती

जिले के हडताली कर्मचारियों पर महामंडल व्दारा कार्रवाई जारी

मंगलवार को 46 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

अमरावती दि.5 – पिछले दो महीनों से विलिनीकरण की मांग को लेकर हडताल कर रहे रापनि कर्मियों के खिलाफ महामंडल व्दारा कार्रवाई शुरु की जा चुकी है. जिसमें मंगलवार को 46 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इन कर्मचारियों में 14 वाहक, 8 चालक, 3 प्रशासकीय कर्मचारी व 21 तकनीकी कर्मचारियों का समावेश है. अब तक एसटी महामंडल व्दारा 116 से अधिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. जिले के हडताली कर्मचारियों पर काम पर वापस न लौटने पर महामंडल व्दारा इसके पूर्व सिर्फ निलंबन की ही कार्रवाई की गई थी. किंतु अब एसटी महामंडल व्दारा कर्मचारियों की सेवा ही समाप्त कर दी जा रही है.
मंगलवार को महामंडल व्दारा की गई कार्रवाई में 46 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई. जिसमें बडनेरा बसस्थानक के 11, मोर्शी बसस्थानक के 5, वरुड बसस्थानक के 10 तथा वर्कशॉप के 20 कर्मचारियों का समावेश है. आठ दिनों में 116 से भी अधिक कर्मचारियों को हमेशा के लिए बर्खास्त कर दिया गया है फिर भी कर्मचारी अपनी हडताल वापस लेने को तैयार नहीं है. रापनि कर्मियों की हडताल की वजह से सर्वसामान्य यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है. पिछले दो महीनों से एसटी महामंडल का कामकाज ठप है वहीं निजी वाहनचालक मनमाने तरीके से किराया वसूल कर रहे है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों, जेष्ठ नागरिकों तथा ग्रामीण परिसर के यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है. साथ ही एसटी महामंडल का रोजाना करोडो रुपयों का नुकसान हो रहा है.

Related Articles

Back to top button