अमरावतीमहाराष्ट्र

परिवार नियोजन शल्यक्रिया में जिला स्वास्थ विभाग ‘फेल’

आठ माह में केवल 4.5 फीसदी पुरुष शल्यक्रिया

अमरावती /दि. 4– दिनोंदिन बढती जनसंख्या देश के लिए बडी समस्या है. जिसमें नागरिकों में परिवार नियोजन को लेकर जनजागृति स्वास्थ विभाग द्वारा की जाती है. किंतु इसमें जिले की स्वास्थ यंत्रणा को सफलता नहीं मिल रही है. जिले में पिछले 8 महिनों में पुरुष शल्यक्रिया केवल 4.5 प्रतिशत हुई. जिसमें परिवार नियोजन शल्यक्रिया के संदर्भ में पुरुषों में जनजागृति करना आवश्यक है. वहीं स्वास्थ विभाग ने महिलाओं की 21.18 प्रतिशत परिवार नियोजन शल्यक्रिया का उद्देश्य पूर्ण किया.
शासन की ओर से समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए विविध उपाययोजना व परिवार नियोजन के संदर्भ में जनजागृति की जाती है. जिले की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 28 लाख 87 हजार 826 है. वर्तमान में जिले की जनसंख्या 32 लाख से अधिक है. बढती जनसंख्या की वजह से स्वास्थ, शिक्षा व घरों की समस्या निर्माण हो रही है. जिसकी वजह से स्वास्थ विभाग को हर साल परिवार नियोजन का लक्ष्य दिया गया है. किंतु स्वास्थ विभाग इस लक्ष्य को पाने में असफल रहा, ऐसा स्पष्ट चित्र दिखाई दे रहा है. साल 2024-25 के लिए जिले में कुल 12 हजार 997 परिवार नियोजन शल्यक्रिया का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 11 हजार 916 महिला तथा 1 हजार 81 पुरुषों की परिवार नियोजन शल्यक्रिया की गई. लेकिन अप्रैल से नवंबर माह के दौरान स्वास्थ विभाग द्वारा केवल 49 पुरुष व 2 हजार 525 महिलाओं की परिवार नियोजन शल्यक्रिया की गई.

* शहरी क्षेत्रों में महिला शल्यक्रिया का प्रमाण अधिक
ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन महिला शल्यक्रिया का प्रमाण अधिक है. ग्रामीण क्षेत्र में पिछले सालभर में 9 हजार 720 महिलाओं की शल्यक्रिया की गई. वहीं शहरी विभाग में 2 हजार 196 महिलाओं की परिवार नियोजन शल्यक्रिया का लक्ष्य पूर्ण किया गया. जिसमें शहर में पुरुष शल्यक्रिया 10 व ग्रामीण क्षेत्र में 39 पुरुषों की शल्यक्रिया की गई.

* पुरुष नसबंदी विषय को लेकर अनेक संभ्रम
नसबंदी शल्यक्रिया किए जाने पर पुरुषत्व खत्म हो जाएगा, ऐसा भय पुरुषों में है. घर का कर्ता पुरुष होने की वजह से शल्यक्रिया किए जाने पर वह कमजोर होगा, ऐसे अनेक प्रकार के संभ्रम पुरुष नसबंदी विषय को लेकर है. जिसकी वजह से आज भी परिवार नियोजन शल्यक्रिया में पुरुषों की संख्या कम है.

Back to top button