अमरावतीमुख्य समाचार

जिला वकील संघ का चुनाव 29 को

एड. नंदकिशोर कलंत्री चुनाव अधिकारी

* 1314 वोटर्स की लिस्ट जारी
* 21 को नामांकन
अमरावती/ दि. 15- जिला वकील संघ की वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 29 मार्च को कराए जाने की घोषणा हुई है. प्रारूप मतदाता सूची जारी हो गई. जिसमें 1314 सभासद का समावेश है. एड. नंदकिशोर कलंत्री को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सहयोगी चुनाव अधिकारी के रूप में एड. अमरीश देशमुख, एड. सतीश बोरकर, एड. चंदन शर्मा और एड. सय्याम नय्यर का मनोनयन किया गया है. ऐसे ही विवाद निवारण समिति भी बनाई गई है. उल्लेखनीय है कि वकील संघ की कार्यकारिणी का एक वर्ष हेतु चयन होता है. उसी प्रकार कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ग्रंथालय सचिव तथा 7 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होता है.
* इस प्रकार है चुनाव कार्यक्रम
ैुचुनाव अधिकारी एड. नंदकिशोर कलंत्री ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची आगामी 20 मार्च की दोपहर 4.30 बजे जारी होगी. उसी प्रकार अगले दिन 21 मार्च को सुबह 11 से 2.30 बजे तक नामांकन होंगे. उसी दिन दोपहर 3 से 4 बजे दौरान नामांकन पत्रों की जांच कर 4 बजे के पश्चात वैध नामांकन की सूची जारी की जायेगी. चुनाव विवाद निवारण समिति के सामने 23 मार्च को सुबह 11 से 1 बजे के दौरान अपील की जा सकेगी.अपील पर उसी दिन दोपहर 3 बजे तक निर्णय सुना दिया जायेगा. 23 मार्च को ही दोपहर 4 से 5 बजे के दौरान नाम पीछे लिया जा सकेगा. शाम 5 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. आवश्यक हुआ तो 29 मार्च को सुबह 11 से 4 बजे दौरान मतदान लिया जायेगा. मतगणनना शाम 5 बजे से आरंभ होगी और परिणाम घोषित किए जा सकेंगे.
* सदार और जाखड में हो सकती टक्कर
जिला वकील संघ के वर्तमान अध्यक्ष एड. शोएब खान है. उनके स्थान पर अध्यक्ष पद के लिए इस बार एड. गजेन्द्र सदार और एड. शिरीष जाखड के बीच मुकाबला होने की संभावना है. एड. सदार प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी रह चुके हैं. उसी प्रकार फिलहाल जिला और हाईकोर्ट में प्रॅक्टीस करते हैं. शिरीष जाखड युवा वकील के रूप में प्रसिध्द हैं. अनेक चर्चित प्रकरणों में उन्होंने काम किया है. वकील संघ में इस बार चुनाव हुआ तो रोचक टक्कर का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button