अमरावतीमुख्य समाचार

कल से जिला वकील संघ की कामबंद हडताल

बार एसोसिएशन की बैठक में फैसला

* दोषियों पर कार्रवाई होने तक शुरु रहेगा कामबंद- एड. शोएब खान
अमरावती/दि.25– 21 मई को एड. अंकुश तागडे के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज कर उनसे मारपीट की, अंकुश को किसी हिस्ट्रीशिटर आरोपी जैसे हथकडी लगाकर कोर्ट में लाया गया. इस घटना की जिला वकील संघ ने कडे शब्दों में निंदा कर इस मामले में दोषियों पर कडे कार्रवाई की मांग की. आज जिला वकील संघ की महत्वपूर्ण बैठक में इस घटना के विरोध में कल से बेमियादी कामबंद हडताल करने की घोषणा जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने की.
वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने बताया कि, इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाएंगे. कोर्ट से दोषि अधिकारियोें पर कडे कार्रवाई की मांग की जाएंगी. जब तक एड. अंकुश की शिकायत पर दोषि अधिकारियों पर कडी कार्रवाई नहीं होती तब तक जिला वकील संघ की बेमियादी कामबंद हडताल जारी रहेगी. आज जिला वकील संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में वकील संघ के सचिव एड. मुकेश देशमुख समेत एड. सुमित शर्मा, एड. चेतन बुंदेले, एड. छोटू सोनोने, एड. महेंद्र तायडे, एड. अथहर शमीम, एड. शब्बीर हुसेन, एड. शैलेश तिवारी, एड. शहजाद नैय्यर, एड. जाखड, एड. हरिश निंबलकर, एड. सिद्धार्थ गायकवाड, एड. परवेज खान, एड. शहेजेब खान, एड. शहीद खान, एड. भारत खडसे, एड. प्रवीण गायकवाड, एड. शिवशंकर आमझरे, एड. रवि गायकवाड, एड. सुधीर तायडे, एड. राफे, एड. विलास गावंडे, एड. विकास गवई, एड. भारती येवले, एड. अलवीना आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button