भारत मुक्ती मोर्चा का 30 को जिलास्तरीय प्रबोधन कार्यक्रम
वामन मेश्राम रहेगे प्रमुखता से उपस्थित
पत्रपरिषद में आयोजको ने दी जानकारी
अमरावती/दि.27– स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में ओबीसी समाज की जाती निहाय जनगणना क्यों नहीं की गई. जाती निहाय जनगणना न करने सरकार का षडयंत्र एक गंभीर चर्चा अथवा मराठा समाज को आरक्षण न देने व मराठा ओबीसी समाज में गलत फहमी निर्माण करने आदि विषयों पर प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन भारत मुक्ती मोर्चा की ओर से 30 नवंबर को खरीदी विक्री संस्था अमरावती रोड चांदुर बाजार में शाम 4 बजे से 10 बजे के बीच किया गया है. इस आशय की जानकारी भारत मुक्ती मोर्चा के एड. सुनिल डोंगरदिवे ने पत्रपरिषद में दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड में सोमवार की दोपहर आयोजित पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए एड. डोंगरदिवे ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख करेगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत मुक्ती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम करेगें. विशेष उपस्थिती के रुप में विधायक बच्चू कडू, विधायक देवेन्द्र भुयार, सेवानिवृत जॉईंट कमिशनर राम चव्हाण (नाशिक), विधायक राजकुमार पटेल, मुफ्ती मोहम्मद साबीर मजाहेरी (चांदुर बाजार), बापुराव लेवटे, उत्कर्ष देशमुख, पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख, मो.इमरान नदवी, मुफ्ती नरुद्दीन इशाअती अचलपुर, आदि मान्यवर उपस्थित रहेगे. कार्यक्रम के दौरान पुरानी पेंशन,मराठा-ओबीसी आरक्षण, ईवीएम मशीन, आतंतवाद के नाम पर बेकसुर मुस्लिमों को जबरदस्ती जेल में बंद किए जाने, आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के षडयंत्र आदि विभिन्न मुद्दों पर उपस्थितों को संबोधित किया जाएगा. पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए एड.सुनिल डोंगरदिवे के साथ गौरव किटुकले, सागर शिंगाडे, चेतन वानखडे, डॉ. पंचशीला मोहोड, सुनिल डहाके, छत्रपती कटकतलवारे, चेतन वानखडे, पूर्व पार्षद एजाज अली, अमर घोडेस्वार, संतोष सुर्यजोशी, हिम्मत वरघट आदि उपस्थित थे.