अमरावती

वंचित बहुजन आघाडी की जिलास्तरीय बैंठक

विविध विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती-दि. 5 स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में वंचित बहुजन आघाडी की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड ने की. इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश लिया. जिसमें उनका जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में पार्टी के तहसील व जिला परिषद सर्कल निहाय सम्मेलन का आयोजन, जिप व पंस तथा नप के चुनाव के संदर्भ मेें संभावित उम्मीदवारों की सूची, पार्टी, संगठन को मजबूत बनाने, गांव वहां शाखा स्थापित किए जाने आदि विषयों पर सविस्तार चर्चा की गई.
बैठक में तहसील निहाय कामों की समीक्षा की गई. इस समय चंदु उके, सिध्दार्थ मुंद्रे, नितीन सिरसाट, नंदकुमार गायकवाड, रविन्द्र डोंगरे, दीपक बांबोडे, सिध्दार्थ भोजने ने विचार रखे. बहुजन समाज पार्टी के भारत घुरडे, विश्वनाथ मेश्राम व संजय खंडारे ने वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश लिया. जिसमें उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा विस्तारित जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारी नंदु खंडारे, संजय कापडे, सिध्दार्थ मुंद्रे, वसंत मेढे, ओकांर वाहने, जयपाल बाते, रविन्द्र वाहने, नितीन सिरसाट, सुधीर बादगे, प्रमोद मुंद्रे, राजेश बागडे, देविदास खिराडे, उत्तम इंगोले को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड, उपाध्यक्ष बाबाराव गायकवाड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने ऑनलाईन सदस्य पंजीयन करने का आवाहन किया. बैठक का प्रस्तावित व संचालन जिला महासचिव प्रा. रविन्द्र मेंढे ने किया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष शाम कुनबीथोप, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनंत खडसे, मो. कादरिया, कैलाश चव्हाण, अण्णा वरघट, चरणदास मेश्राम, रविन्द्र कडू, राजेश बागडे, मुकुंद लवणारे, अनिल उके, सिध्दार्थ बेंडे, अनिल कुंभलवार, अमरावती तहसील अध्यक्ष राहुल भालेराव, नांदगांव खंडेश्वर तहसील अध्यक्ष अविनाश भगत,तहसील महासचिव संघदीप घुगरे, जयकिरण इंगोले, चांदुर रेल्वे तहसील अध्यक्ष रवि डोंगरे, मीनेश शिंदे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button