अमरावती

‘आओ नदी को समझें’ अभियान के लिए जिलास्तरीय समिति गठित

जिलाधीश ने की समीक्षा, समन्वय से सफल बनाने की अपील

अमरावती / दि.२१‘आओ नदी को समझे’ इस अभियान की सफलता के लिए सभी शासकीय विभागों में समन्वय से काम करने का आह्वान जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है. नदी का स्वास्थ्य व मानव स्वास्थ्य का निकटस्थ संबंध है. अपने क्षेत्र की नदी जीवित व प्रवाहित रहनी चाहिए. उस पर निर्धारित खेती व उद्योग व्यवसाय के मजबूतीकरण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘आओ नदी को समझे’ इस अभियान के लिए जिला स्तरीय समिति गठीत की गई. समिति के अध्यक्ष तथा जिलाधीश पवनीत कौर ने जिलाधिकारी कार्यालय में समिति के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा,निवासी उपजिलाधीश डॉ. विवेक घोडके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रनमले, भूजल सर्वेक्षण विकास यंत्रणा के वरिष्ठ भू -वैज्ञानिक संजय कराड, अभियान के सदस्य सचिव, उपवन विभागीय अधिकारी लीना आदे, जलसंपदा अधीक्षक अभियंता रश्मि देशमुख, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक संजय देशमुख तथा समिति के अशासकीय सदस्य गजानन काले. अरविंद नलकांडे, राजू अंबापुरे आदी उपस्थित थे.

मृदा व जल पूजन चिखलदरा में
नदी संवाद अभियान में जिले में जल्द ही मृदा व जल पूजन का कार्यक्रम चिखलदरा में अमल में लाया जाएगा. ‘आओ नदी को समझे’ इस नदी यात्रा की प्रभावी व जनसहभाग का आंदोलन बनाने के लिए शासकीय विभागों ने समन्वय से काम करना चाहिए. इस अभियान में समन्वयक के रूप में उपविभागीय अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, ऐसा जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा.

Related Articles

Back to top button