अमरावती

जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री स्पर्धा

अभिनंदन बैंक व्दारा आयोजित व अथेलैटिक एसोसिएशन का उपक्रम

अमरावती/दि.22 – बडनेरा स्थित आरडीआईके महाविद्यालय तथा अमरावती अथेलैटिक एसोसिएशन व्दारा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री स्पर्धा का बीते 21 दिसंबर 2021 को जिला स्टेडियम में आयोजित की गई थी. इस समय अभिनंदन बैंक के संचालक कवरीलाल ओस्तवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे, मुख्य शाखा व्यवस्थापक रणजित जाधव उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, अभिनंंदन बैंक अपना रजत महोत्सव वर्ष मना रहा है. बैंक की ओर से इस जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री स्पर्धा को आयोजित किया गया था. आरडीआई के महाविद्यालय बडनेरा की ओर से हर वर्ष मेरॉथान स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. इस स्पर्धा के लिए प्रति वर्ष अभिनंदन बैंक की ओर से प्रायोजकत्व स्वीकार किया जाता है तथा खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए बेैंक के अधिकारी व पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्शाते हैं. विजेता स्पर्धकों को विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवरों व्दारा पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
इस स्पर्धा में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार राखी पुखराज ओस्तवाल ट्रस्ट की ओर से कवरीलाल ओस्तवाल के हस्ते प्रदान किया गया. इस समय जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत ओपलवार, उपजिलाधिकारी राम लंके, तहसीलदार वैशाली पाथरे, प्रिन्सिपल प्रा.राजेश देशमुख, डॉ.उमेश राठी, डॉ.सुभाष गावंडे, दिलीप पाटील, डॉ.उत्तमचंद ठाकुर, डॉ. उबीर कुरैशी, थानेदार कलस्कर, संजय शेलके, आयोजक अतुल पाटील आदि उपस्थित थे.

Back to top button